दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल; डीएम-एसपी ने किया शांति बहाल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहाँ खुर्द तथा गुर्दाहाँ कला गाँव के दो पक्षो के बीच पूर्व के विवाद के लेकर हुई मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची माँझी थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों के आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया तथा सभी घायलों को इलाज के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेज गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही सारण के जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के अलावा रिविलगंज, कोपा, एकमा तथा दाउदपुर के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस के जवान मौके पर पहुँचकर तनाव को शांत कराने में जुट गए। जिलाधिकारी तथा एसएसपी दोनों गांवों के लोगो से घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा लोगो से शांति बहाल करने के की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील भी की। मारपीट के बाद दोनों गावों में सात अलग अलग स्थानों पर तथा रिविलगंज थाना की सीमा पर समुचित पुलिस तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों गाँवों में पुलिस कैम्प कर रही है तथा स्थिति लगभग सामान्य है।
मौके पर सदर एसडीओ,सदर डीएसपी,के अलावा सीओ, बीडीओ मजिस्ट्रेट, प्रखण्ड प्रमुख, मुखिया व पैक्स अध्यक्ष आदि कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लगातार कैम्प कर रहे हैं। प्रशासन ने फिलहाल दोनों गाँवों के तीस तीस लोगों को नामित कर तथा समिति बनाकर शांति ब्यवस्था बहाल करने में जुटी हुई है।