वायरल वीडियो से खुला राज, शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप में चौकीदार निलंबित!
सारण (बिहार): सारण जिले में शराब कारोबारियों से मिलीभगत के आरोप में इसुआपुर थाना क्षेत्र के एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस वायरल ऑडियो के आधार पर की गई है, जिसमें दो व्यक्तियों के बीच शराब खरीद-बिक्री की जानकारी साझा करने और आपसी हिस्सेदारी की बात सामने आई थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को व्हाट्सएप पर मिले इस ऑडियो की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-2 द्वारा की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि बातचीत कर रहे एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना के पदस्थापित चौकीदार अमरनाथ कुमार के रूप में हुई। वह बातचीत में शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर आधा-आधा पैसा लेने की बात कर रहा था। दूसरे व्यक्ति से वह शराब कारोबार से संबंधित सूचनाएं साझा कर रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सारण ने चौकीदार अमरनाथ कुमार को 24 मई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया है कि गलत कार्य करने वाले किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।