इसुआपुर में तिलक समारोह के आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, केस दर्ज!
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सारण पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक दो देशी कट्टा अपने हाथ में लेकर एक महिला नर्तकी को पकड़ाते और उसे पैसे देते हुए दिख रहा है। यह वीडियो इसुआपुर थाना क्षेत्र के एक तिलक समारोह का बताया जा रहा है, जो 21 मई 2025 को आयोजित हुआ था।
वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और युवक की पहचान अभिषेक कुमार, पिता उमेश राय, निवासी नवादा, थाना इसुआपुर, जिला सारण के रूप में की गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह हथियार लेकर खुलेआम मंच पर मौजूद है और महिला नर्तकी के हाथ में न सिर्फ कट्टा पकड़ा रहा है, बल्कि पैसे भी दे रहा है।
इस संबंध में इसुआपुर थाना में कांड संख्या 104/25 दर्ज कर ली गई है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
वायरल वीडियो में न केवल हथियारों का प्रदर्शन किया गया है, बल्कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह की गतिविधि कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।