सिसवन प्रखंड के घुरघाट और कचनार में किसानों के लिए कैंप आयोजित, किसान आईडी के साथ योजनाओं की दी गई जानकारी!
अंचल अधिकारी की उपस्थिति में हुआ आयोजन, किसानों को मिला योजनाओं से जुड़ने का अवसर
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंतर्गत शनिवार को घुरघाट और कचनार गांवों में किसानों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य उन किसानों की पहचान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना था, जिनके नाम से जमाबंदी है। कैंप में किसानों की किसान आईडी बनाई गई, जो उन्हें कृषि से जुड़ी विभिन्न सरकारी लाभ योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी।
अंचल अधिकारी रहे मौजूद, दी योजनाओं की जानकारी
कैंप में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे—प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीज अनुदान, सिंचाई सुविधा, मृदा परीक्षण योजना, फसल बीमा योजना, और जैविक खेती प्रोत्साहन योजना—की विस्तार से जानकारी दी।
अंचल अधिकारी ने कहा कि किसान आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बनता जा रहा है, जिसके माध्यम से सरकार किसानों की पहचान कर उन्हें प्रत्यक्ष लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने किसानों को समय पर दस्तावेज़ तैयार रखने और सही जानकारी देने की अपील की।
किसानों ने जताया संतोष
कैंप में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए। उन्होंने आईडी बनवाने के साथ-साथ अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा। कुछ किसानों ने सिंचाई की सुविधा, खाद-बीज वितरण में देरी और मुआवजा संबंधित शिकायतें कीं। अंचलाधिकारी ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सरकार की योजना, ग्रामीण विकास की दिशा
कैंप आयोजन से न केवल किसानों को योजनाओं की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें इस बात की समझ भी बनी कि सरकार उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कैंप आगे भी अन्य पंचायतों में लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रह जाए।