कोठियाँ नरावं के सहयोग से अयोध्या में विशाल भंडारे का आयोजन!
सारण (बिहार): राम नगरी अयोध्या में सप्त ऋषि श्री श्री 1008 जयराम दास जी महाराज उर्फ नेपाली बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री श्री 108 श्रीविष्णु दास जी महाराज (निवासी नया घाट, अयोध्या) के नेतृत्व में सूर्य मंदिर कोठियाँ नरावं और गरीबनाथ मंदिर धनौरा के संयुक्त प्रयास से किया गया। आयोजन में छपरा के प्रतिष्ठित खाद व्यवसायी राजू कुमार का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग रहा।
हजारों श्रद्धालुओं और संत महात्माओं ने इस विशाल भंडारे में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की शुरुआत 24 घंटे के अखंड रामनाम संकीर्तन से हुई, जिसकी पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम हर वर्ष जयराम दास जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें उनके शिष्य देश के कोने-कोने से पहुँचते हैं और आयोजन को सफल बनाते हैं।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर कोठियाँ नरावं से पधारे प्रमुख संत दिनेश्वर दास, बृज बिहारी दास, अमित दास, जामवंत जी, आनंद मोहन सहित दर्जनों भक्तों ने तन-मन-धन से सहभागिता निभाई। सारण जिले से भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह, समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, शुभम कुमार एवं राघवेंद्र जी प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस भव्य आयोजन ने रामभक्ति, सेवा और सामाजिक समर्पण का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।