भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए राहत बनी जल सेवा, सरूपगंज रेलवे स्टेशन पर स्काउट-गाइड का सराहनीय प्रयास!
सरूपगंज (राजस्थान): भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज एवं श्री गणेश युवा सेवा संगठन सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा की शुरुआत की गई। यह सेवा सरूपगंज के रेलवे स्टेशन पर आरंभ की गई है, जहां यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस सेवा का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत, स्काउट के पूर्व सचिव एवं आरपी मोहनलाल परमार, सचिव प्रताप राम प्रजापत तथा स्टेशन अधीक्षक चंद्रपाल सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्काउट गाइड की इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
गौरतलब है कि यह सेवा स्काउट-गाइड के छात्रों द्वारा लगातार पिछले चार वर्षों से की जा रही है। इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए इसे पुनः शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को स्टेशन पर जल संकट का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर स्काउट-गाइड के छात्र रणजीत जीनगर, जितेंद्र बासफोड़, दीपक कलावंत, आकाश सिंधी, मुकेश भाट, आशीष भूरा, हेमंत, अविनाश, तन्मय और श्रवण सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने जल सेवा के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस सेवा की जमकर सराहना की और इसे दूसरों के लिए प्रेरणा बताया।