सोहागरा पैक्स में जमा राशि नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित, सीबीआई कार्यालय में दी शिकायत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता सचिन कुमार: सिवान जिले के गुठनी प्रखंड अंतर्गत सोहागरा पंचायत में संचालित पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) में जमा की गई राशि की वापसी नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने सिवान स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले की जांच की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सोहागरा पैक्स में कुछ राशि फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में तथा कुछ चालू खाते में जमा की थी, लेकिन जब उन्होंने अपनी जमा पूंजी की वापसी के लिए संपर्क किया तो पैक्स कार्यालय हमेशा बंद मिला। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पैक्स से जुड़े कर्मियों के घर अपनी बात रखने पहुंचे, तो उन्हें गाली-गलौज की गई और जान से मारने तक की धमकियां दी गईं।
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों में भीम सैनी, नागेन्द्र राम, राकेश सैनी, मुन्ना सैनी, संभू भगत, मोती चंद, सुभाष हरिजन, अभिषेक ठाकुर, मुबारक अंसारी आदि सहित अन्य लोग शामिल थे। इन सभी ने बताया कि वे कई वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई पैक्स में जमा कर रहे थे, लेकिन अब जब उसे निकालने का समय आया, तो पैक्स कर्मियों ने टालमटोल शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि सोहागरा पैक्स के सभी कागज़ातों पर सिवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की संबद्धता अंकित है, लेकिन वहाँ संपर्क करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे पीड़ित लोग मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं।
शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और आम जनता को उनका हक दिलाया जाए।