सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन, मिली सशक्त स्वास्थ्य सेवा की सौगात!
सारण (बिहार): सारण जिले के लहलादपुर में आज नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य उद्घाटन हुआ, जो एकमा विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एकमा के राजद विधायक श्री श्रीकांत यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने अपने कर-कमलों से इस केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना प्राविधिक विभाग के मंत्री श्री कृष्ण कुमार मंटू तथा महाराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बिहार विधान परिषद के कई माननीय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति भी समारोह की शोभा बनी रही, जिनमें श्री सच्चिदानंद राय, श्री आफाक अहमद और प्रो. डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि “मेरी प्रतिबद्धता और जनता से जुड़ाव ही इस विकास यात्रा की नींव है। मैंने यह सुनिश्चित किया कि एकमा विधानसभा का हर नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का हकदार बने।” उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यह केंद्र स्थानीय जनता के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगा।
नए स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह और संतोष देखा गया। क्षेत्रीय जनता ने उम्मीद जताई कि इस केंद्र से आसपास के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी और मरीजों को दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।