आपत्तिजनक पोस्ट मामले में शिक्षक निलंबित, विभागीय जांच शुरू!
सिवान (बिहार): प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा, प्रखंड महाराजगंज में कार्यरत शिक्षक श्री नासीर अहमद को व्हाट्सएप ग्रुप पर 'I Love You Pakistan' लिखी आपत्तिजनक GIF पोस्ट करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पोस्ट BRC महाराजगंज HM ग्रुप पर साझा की गई थी, जिसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, महाराजगंज द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए। इसे साम्प्रदायिक सौहार्द को बाधित करने वाला कदम मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह (बि.शि.से.) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए श्री अहमद को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के तहत निलंबित कर दिया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा, सिवान को संचालन पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, महाराजगंज को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में सौंपी गई है। आरोप पत्र निर्गत होने की तिथि से 45 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपनी होगी।
वहीं, श्री अहमद को 15 दिनों के भीतर अपना लिखित पक्ष और साक्ष्य जांच पदाधिकारी को सौंपना होगा। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, गुठनी निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। आरोप पत्र पृथक रूप से निर्गत किया जाएगा।