एसएफसी गोदाम में मारपीट, डीलर जख्मी, छपरा रेफर!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के अनाज की डिलीवरी के दौरान एक डीलर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। गढ़ बाजार निवासी डीलर पंकज कुमार अनाज की लोडिंग के सिलसिले में गोदाम पहुँचे थे, जहाँ बोरों की हालत को लेकर वाहन चालक से हल्का विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कहासुनी के दौरान मामला बढ़ गया और चालक ने लोहे की रॉड से डीलर पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पंकज कुमार को माँझी सीएचसी पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।