बीएलओ प्रशिक्षण सम्पन्न, छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने पर दिया गया जोर!
सारण (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र गड़खा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रत्नेश रवि की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 207 से 307 तक के बीएलओ ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बीएलओ को मतदाता सूची के अद्यतन और संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी। विशेष रूप से छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए बीएलओ को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करना होगा।
उन्हें प्रपत्र 6, 6ए, 6बी और 8 के प्रयोग, सत्यापन प्रक्रिया और ऑनलाइन कार्यप्रणाली विशेष रूप से मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्य करने की विधि समझाई गई। प्रशिक्षण में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सभी फॉर्म त्रुटिरहित और सटीक जानकारी के साथ भरे जाएं ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
इस अवसर पर बीएलओ ने भी प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और निर्वाचन कार्य को समयबद्ध और सुचारु ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया।