सोनपुर में सड़क परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने शुक्रवार को सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में भारतमाला परियोजना और जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन पुल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, दिघवारा और सोनपुर के अंचलाधिकारी एवं NHAI के अभियंता भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना अंतर्गत ज़मीन अधिग्रहण से संबंधित सभी रैयतों को अविलंब मुआवजा देने हेतु भू-अर्जन पदाधिकारी को लगातार कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सोनपुर से मगरपाल (दरियापुर) तक शीघ्र सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश NHAI अभियंताओं को दिया।
इस मार्ग में अतिक्रमण की समस्या पर एसडीओ सोनपुर को आवश्यकतानुसार पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। मार्ग में स्थित भवनों के मूल्यांकन हेतु भवन निर्माण विभाग से आकलन करा आवश्यक प्रक्रिया अपनाने को भी कहा गया।
जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन पुल निर्माण के संदर्भ में अंचलाधिकारी सोनपुर को सभी मौजों से संबंधित दस्तावेजी कार्यवाही दो दिन के भीतर पूर्ण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया, जिससे 3D कार्रवाई शीघ्र आरंभ की जा सके। साथ ही, NHAI अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जहां कोई बाधा नहीं है, वहाँ पुल निर्माण का कार्य बिना विलंब के सुचारू रूप से जारी रखा जाए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास और यातायात सुविधा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।