नल-जल की समस्या को लेकर मुखिया ने बीपीआरओ को सौंपा पत्र, शीघ्र समाधान का आश्वासन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत में नल-जल योजना की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय मुखिया शैलेश तिवारी ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मुखिया तिवारी ने पत्र में उल्लेख किया कि कई वार्डों में नल-जल योजना पूरी तरह ठप पड़ी है और जलापूर्ति की नियमितता नहीं होने से लोगों को खासकर गर्मी के मौसम में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जल्द से जल्द तकनीकी जांच कर मरम्मत एवं संचालन सुनिश्चित कराने की मांग की।
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि संबंधित पत्र प्राप्त हो चुका है और नल-जल समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लोगों को राहत पहुंचाने हेतु संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर अविलंब समाधान किया जाएगा।