
लापता नाबालिग बच्ची को सुरक्षित किया गया बरामद!
बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा गया, पुलिस कर रही है विस्तृत जांच!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): एकमा थाना क्षेत्र में 2 मई 2025 को एक नाबालिग बच्ची के स्कूल से लापता होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है। बच्ची स्कूल बस से स्कूल तो गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 168/25, धारा 137(2)/140(3) बीपीएससी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द करते हुए माननीय न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया गया है। एकमा थाना द्वारा मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई जारी है।