प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 55,618 परिवारों को मिलेगा आवास का लाभ!
108 पंचायतों में समीक्षा जारी, 13 आवास सहायक निलंबन की प्रक्रिया में
सारण (बिहार): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सारण जिले में आवासहीन और वंचित परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल की गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में "आवास प्लस ऐप" के माध्यम से जिले के कुल 3,78,997 परिवारों का सर्वेक्षण कर नामांकन किया गया है। इनमें अनुसूचित जाति के 57,349, अनुसूचित जनजाति के 10,062 और सामान्य वर्ग के 3,11,586 परिवार शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 38,810 और 2025-26 के लिए 16,808 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे कुल 55,618 परिवारों को लाभ मिलेगा। अब तक 53,221 परिवारों को जिला स्तर पर स्वीकृति देते हुए प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। इनमें से 35,363 परिवारों को प्रथम किस्त मिली है, जबकि 24,518 परिवारों को द्वितीय किस्त और 8,056 परिवारों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त 5,051 परिवारों के आवास पूर्ण कर लिए गए हैं।
शेष परिवारों के आवासों का कार्य आगामी तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लाभुकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर की गई शिकायतों के बाद पाँच ग्रामीण आवास सहायकों से स्पष्टीकरण लिया गया, जिनमें से दो पर लापरवाही के आरोप सिद्ध होने के बाद उनके विरुद्ध मूल मानदेय में कटौती का आदेश दिया गया है।
जिले के 108 ग्राम पंचायतों में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाने पर समीक्षा की गई है। साथ ही, 13 ग्रामीण आवास सहायकों के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्हें तय समयसीमा में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।