छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 03 में मुहल्ला सभा आयोजित, नगर आयुक्त ने सुनी जनसमस्याएँ!
सारण (बिहार): नागर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा "आपका शहर, आपकी बात" कार्यक्रम के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 03 में बुधवार को एक मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवविकसित शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना और आमजन की समस्याओं एवं आकांक्षाओं को प्रत्यक्ष रूप से समझना है।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडे ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर वार्डवासियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया।
सभा के दौरान नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिलाने, गलियों-सड़कों और नालियों के निर्माण व मरम्मत से जुड़ी विभिन्न मांगें रखी गईं। नगर आयुक्त ने बताया कि इन सभी मांगों को संकलित कर लिया गया है, और कई कार्य प्रक्रियाधीन हैं। वहीं, जिन लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और जो स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, उन्हें नगर निगम कार्यालय बुलाकर आवेदन प्रक्रिया में मदद दी जाएगी।
कार्यक्रम में वार्ड के स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस पहल को लोगों ने सराहा और उम्मीद जताई कि इस तरह की नियमित मुहल्ला सभाएँ जनसुनवाई और विकास के लिए कारगर साबित होंगी।