
सारण साइबर थाना को मार्च माह में मिला राज्य में पहला स्थान!
50 मामलों में की गई कार्रवाई, 8 गिरफ्तार, लाखों की ठगी राशि लौटाई गई!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सारण जिला साइबर थाना ने मार्च 2025 माह में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस अवधि में कुल 50 साइबर अपराध मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और ठगी के कुल 31,14,044.45 रुपये में से 1,00,218 रुपये की राशि रिफंड भी करवाई गई।
प्रदर्शन मूल्यांकन में सारण साइबर थाना को 220 में से 206 अंक मिले, जो कि राज्य में सबसे अधिक थे। इस उपलब्धि को लेकर सारण पुलिस गर्व महसूस कर रही है।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की जानकारी तत्काल जिला साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें। साथ ही, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली कोई भी पोस्ट न करें, क्योंकि यह एक दंडनीय अपराध है।