हनुमत महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान 17 मई 2025
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में आयोजित होने वाले श्री प्राण प्रतिष्ठा हनुमत महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। शनिवार को यज्ञ की पूर्व संध्या पर सैकड़ों सनातनधर्मियों ने बाइक रैली के माध्यम से पूरे क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली और ग्रामीणों को महायज्ञ में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।
यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी ने जानकारी दी कि यज्ञ की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। रविवार की सुबह एक भव्य जल यात्रा एवं शोभा यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र भर के श्रद्धालुओं की भागीदारी रहेगी। शोभायात्रा पिपरा के जग मंडप से आरंभ होकर सिसवन के सरयू नदी तट तक पहुंचेगी। वहां से श्रद्धालु कलश में पवित्र जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल तक वापस आएंगे।
स्थानीय लोगों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह है और आयोजन समिति की ओर से यज्ञ स्थल पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। धार्मिक भावना और संस्कृति से ओतप्रोत इस आयोजन में श्रद्धा और भक्ति की अनूठी छवि देखने को मिल रही है।