शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि! की कई घोषणाएं!
परिजनों को दी सांत्वना, राज्य सरकार ने किया 50 लाख की सहायता राशि और कई घोषणाएं!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पैतृक आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी, पुत्र मोहम्मद इमरान रजा एवं मोहम्मद इमदाद रजा सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनके बलिदान पर गर्व व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि "शहीद मोहम्मद इम्तियाज ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत पर न केवल बिहार, बल्कि पूरा देश गर्व करता है।"
राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही यह घोषणा की गई कि शहीद के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने नारायणपुर गांव में शहीद के नाम पर स्मारक, नया स्वास्थ्य उपकेंद्र, तथा गांव के प्रवेश द्वार पर "शहीद द्वार" के निर्माण की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक के मार्ग का नाम भी शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री की इस पहल से क्षेत्र में भावनात्मक माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों ने शहीद के प्रति सम्मान जताते हुए सरकार की घोषणाओं का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। गांव के लोगों ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद के सम्मान में लिए गए सरकारी निर्णयों से न केवल उनके परिजनों को संबल मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी देशभक्ति और सेवा भावना की प्रेरणा मिलेगी। मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे, और पूरा नारायणपुर गांव देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।