आतंकवाद विरोधी अभियान में भारतीय सेना के नायक एम. मुरली नाइक शहीद!
नई दिल्ली/श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना के वीर जवान एम. मुरली नाइक ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कल्ली थांडा गांव के निवासी नाइक आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।
सूत्रों के अनुसार, बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए निशाना बनाने की कोशिश की। इससे पहले भी देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर ऐसी ही साजिशों को सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते नाकाम किया था।
नायक मुरली नाइक की शहादत पर पूरा देश शोक में है और उनके अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम कर रहा है। सेना ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दुस्साहस का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।