जनार्दन यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने 48 वर्षीय जनार्दन यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनार्दन यादव अपने घर में थे तभी रात लगभग 10 बजे बाइक सवार 3 से 4 की संख्या में अपराधी पहुंचे और उन्हें आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही वह बालकनी में आए, अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
परिजन आनन-फानन में जनार्दन यादव को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। गुरुवार को जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया और हर आंख नम हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गुरुवार को एसडीपीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनार्दन यादव की हत्या ने एक बार फिर क्षेत्र में अपराध की गंभीरता को उजागर किया है, वहीं पुलिस की तत्परता भी अब कसौटी पर है।