आपसी विवाद ने ली जान, एक की मौत, दूसरा घायल!
सारण (बिहार): छपरा नगर थाना क्षेत्र के खनुआ मुहल्ला में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा लाठी-डंडे से किए गए हमले में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है।
घटना के बाद दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीं घायल का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल और आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर 20 पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी और पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
सारण पुलिस ने आम जनता से अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है और कहा है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना या जिला नियंत्रण कक्ष को दें।