गुठनी के सोहागरा पैक्स में जमा राशि नहीं मिलने पर पैक्स के कर्मियों खिलाफ आवेदन, जांच की मांग॥
सारण (बिहार) संवाददाता सचिन कुमार: गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव निवासी रेनू देवी द्वारा सोहागरा पैक्स में जमा रकम वापस न मिलने को लेकर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंपा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति जितेन्द्र ठाकुर और परिवार के नाम से कुल लगभग ₹2 लाख की राशि विभिन्न खातों व फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में जमा है, जिसे कई बार अनुरोध के बावजूद नहीं लौटाया जा रहा है।
रेनू देवी ने आवेदन में बताया कि उनके बचत खाता संख्या 9/180, 1014 में करीब ₹69,000 जमा हैं। साथ ही उनके पुत्र अनिकेत ठाकुर, अभिषेक ठाकुर एवं पुत्री नीरज ठाकुर के नाम से ₹50,000, ₹5,0000 एवं ₹50,000 की FD भी पैक्स में कराई गई थी, जो अब परिपक्व हो चुकी हैं। लेकिन पैक्स प्रबंधक विंध्याचल शर्मा, सहायक प्रबंधक विनोद कुमार तथा अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा द्वारा राशि लौटाने से इनकार किया जा रहा है।
आवेदिका का कहना है कि कई बार पैक्स जाने के बावजूद उन्हें अपमानित किया गया, गाली-गलौज तक की गई। अब तो पैक्स कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाने से हस्तक्षेप की मांग करते हुए दोषी बैंक कर्मियों पर उचित कार्रवाई की अपील की है।
वहीं एफडी के पेपर पर सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का नाम लिखा हुआ है और अवेदिका के पति जितेंद्र ठाकुर का कहना है कि हम जब सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गए तब वहां के अधिकारी के द्वारा कहां गया कि हमारे बिना अनुमति के हमारा नाम लिखा गया है। सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का नाम लिखा गया है।
ग्रामीणों के अनुसार यह मामला सोहागरा पैक्स में वित्तीय अनियमितता की गंभीर आशंका को जन्म देता है। यदि उच्च स्तर से जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो और लोग भी आर्थिक नुकसान का शिकार हो सकते हैं।
प्रशासन से मांग:
पीड़िता ने गुठनी थानाध्यक्ष के माध्यम से जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई कर जमा राशि लौटाने की मांग की है।