ट्रेन से गिर कर युवक हुआ घायल, नहीं हुई पहचान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को एक यात्री चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद यात्री अचेत अवस्था में रेलवे पटरी के किनारे पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने माँझी पुलिस को सूचना दी। पुलिस एवं ग्रामीणों ने मिलकर घायल यात्री को पटरी से नीचे उतारा और तत्परता से माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल व्यक्ति के हाथ-पैर में गहरी चोटें आई हैं और वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान स्थापित करने में जुटी है। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाने की सराहना की जा रही है।