सिसवन में समन्वय समिति की बैठक आयोजित, विशेष विकास शिविर की हुई समीक्षा!
सिवान, 17 मई 2025
सिसवन प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने की। बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित विशेष विकास शिविरों की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित पदाधिकारियों ने अब तक हुए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा शिविरों की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, शिविरों के माध्यम से लोगों को दिए गए लाभ, लंबित मामलों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए कि वे अपनी तैयारियों को और बेहतर बनाएं ताकि अभियान के अगले चरण में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाया जा सके।
बैठक में योजना की निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी कई निर्णय लिए गए।