अब भी मिल सकेगा मई माह का राशन, 22 मई से जून महीने का वितरण शुरू!
सारण (बिहार): राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के लाभुकों के लिए एक राहत भरी खबर है। मई 2025 में किसी कारणवश जिन लाभुकों ने निर्धारित समय में अपना राशन नहीं लिया था, उन्हें अब भी मई माह का राशन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने स्पष्ट किया है कि बायोमेट्रिक सत्यापन से वंचित लाभुक भी अब मई माह का राशन प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग के अनुसार, जून माह का राशन वितरण 22 मई से ही प्रारंभ कर दिया गया है। लाभुक अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिन लाभुकों ने मई का राशन नहीं लिया है, वे अब ई-पॉस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन कर राशन ले सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी लाभुक ने दूसरे आधार या पहचान पत्र से बायोमेट्रिक सत्यापन किया है, तो उसे भी जून माह का राशन दिया जा रहा है।
खाद्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि सूचना माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लाभुकों को मई का राशन नहीं मिल पाया था। ऐसे लाभुकों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है कि वे जून के साथ-साथ मई का राशन भी प्राप्त कर लें।
विभाग ने आमजन से अपील की है कि कोई भी लाभुक राशन से वंचित न रहे, और अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर समय रहते राशन प्राप्त कर लें।