जन सुराज के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उदय सिंह, PK बोले – अभियान को मिलेगी मजबूती!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): जन सुराज पार्टी ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह को पार्टी का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उदय सिंह के अनुभव और नेतृत्व से जन सुराज अभियान को नई गति मिलेगी और पार्टी की जिम्मेदारियों का वहन अब वरिष्ठ नेताओं के कंधों पर होगा। PK ने बताया कि वे मंगलवार से जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से 120 दिवसीय “बिहार बदलाव यात्रा” शुरू करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने के बाद उदय सिंह ने कहा, “जन सुराज जनता की पार्टी है, जिसका गठन जनता की मांग पर हुआ है। प्रशांत जी ने तीन वर्षों तक लगातार मेहनत करके जो ढांचा खड़ा किया है, वह सराहनीय है। मैं पार्टी द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।”
इस दौरान PK ने नालंदा के कल्याण बिगहा गांव में उन्हें रोके जाने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार इस सरकार को नहीं चला रहे, कुछ दरबारी और अफसर ही शासन चला रहे हैं। कल जो हुआ, वह इस बात का सबूत है कि बिहार में अफसरशाही हावी है। अगर मुझे गांव में जाने दिया जाता तो लोगों को नीतीश कुमार के विकास कार्यों की असलियत दिखती।”
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, पूर्व विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी, एमएलसी अफाक अहमद, उपाध्यक्ष वाई.वी. गिरि, पूर्व विधायक किशोर कुमार सहित कई जिलों से पार्टी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।