"पोषण भी पढ़ाई भी" योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): बाल विकास परियोजना सिसवन के तत्वावधान में "पोषण भी पढ़ाई भी" योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन में किया गया है। सोमवार को प्रशिक्षण के दूसरे बैच में प्रखंड की 99 आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हुईं।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक बाल्यकाल विकास और तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करना है। सेविकाओं को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने और साथ ही पोषण संबंधी व्यवहार अपनाने के व्यावहारिक तरीके सिखाए जा रहे हैं।
प्रशिक्षकों द्वारा "नवचेतना" एवं "आधारशिला" कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई विधियों को अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू करें, जिससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में सेविकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बाल विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।