सारण पुलिस केंद्र में हुआ परेड का आयोजन!
सारण (बिहार): सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर आज पुलिस केंद्र, सारण में एक सामान्य परेड का आयोजन किया गया। इस परेड का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों में फिटनेस, प्रशिक्षण और अनुशासन को बनाए रखना था।
परेड के निरीक्षण का कार्य ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। परेड में पुलिस कर्मियों ने अनुशासन के साथ टर्न आउट और ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी तत्परता और दक्षता झलकती है। सारण पुलिस लगातार अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और सतर्क बनी हुई है और आमजन की सेवा में समर्पित है।