तालाब में उपलाते मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के चेंफुल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप स्थित एक तालाब में मंगलवार को उपलाते एक शव को पुलिस ने बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। तालाब में शव पाए जाने की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा लोग मृतक के सम्बंध में तरह तरह की चर्चा करने लगे। पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चेंफुल गाँव निवासी स्व दीप नारायण सिंह का 35 वर्षीय पुत्र शम्भू नाथ सिंह बताया जाता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शव को तालाब में उपलाता देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर तथा उसकी शिनाख्त कर उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव को अस्पताल से हस्तानांतरित कराने के लिए अभी तक उसका कोई भी परिजन सामने नही आया है और पोस्टमार्टम के बाद शव छपरा सदर अस्पताल में लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है।