गोरखनाथ रामलीला मैदान में गूंजेगा कृष्ण भक्ति का रस! श्वेतिमा माधव प्रिया करेंगी श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन!
गोरखपुर (बिहार): विश्व की सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया द्वारा गोरखनाथ स्थित रामलीला मैदान में श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन आज से आरंभ हो रहा है। यह सात दिवसीय दिव्य आयोजन स्वर सागर संस्था के तत्वावधान में 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें श्रीकृष्ण की लीला, भक्ति और ज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ
रविवार सुबह 8 बजे भीम सरोवर, गोरखनाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति भाव से सम्मिलित हुए। यात्रा के पश्चात श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ मंत्रोच्चार और पूजन के साथ किया गया।
कथा में होंगे दिव्य प्रसंग
कथा सप्ताह के दौरान श्रद्धालु निम्न दिव्य लीलाओं का रसपान करेंगे:
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं बाल लीलाएँ
कृष्ण-रुक्मिणी विवाहोत्सव
कृष्ण-सुदामा मिलन
सांध्यकालीन संगीतमय भक्ति संध्या
हवन एवं भंडारे के साथ होगा समापन
12 अप्रैल को वेद मंत्रों के साथ हवन एवं भव्य प्रसाद वितरण के माध्यम से कथा का समापन किया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
कविता के माध्यम से आमंत्रण:
सुरमई सुंदर सांझ में, स्वागत है श्रीमान।
कृष्ण प्रिया शुभ श्वेतिमा, करें जहाँ श्री गान।।
मधुरिम महनर वह घड़ी, वही पधारे आप—
कृष्ण भक्ति में डूब कर, भजन मनन रसपान।।
स्वागत, वंदन, अभिनंदन!
गोरखपुर की पुण्यभूमि पर हो रहे इस अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।