गुठनी प्रखंड के पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित, लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): गुठनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
सोनाहुला पंचायत में आयोजित शिविर में अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और योजनाओं से जुड़ी जानकारी ली।
वहीं बेलौर पंचायत में आयोजित विकास शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभुकों को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अधिकारीयों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना सुनिश्चित होता है।