प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी देवी को विदाई, शिक्षकों ने किया सम्मानित!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी देवी के सेवा निवृत्त होने के उपलक्ष्य में बुधवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में प्रखंड के कई शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. राजकुमारी देवी के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर उमेश यादव, शिक्षिका उषा कुमारी समेत कई शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और डॉ. देवी के कार्यकाल की सराहना की। समारोह का माहौल भावुक और सम्मान से परिपूर्ण रहा।