मैरवा में विशेष शिविर आयोजित, लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को मैरवा प्रखंड में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में अंचल अधिकारी सहित प्रखंड के कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त करना था।
शिविर में लोगों को पेंशन योजना, राशन कार्ड, आवास योजना, नल-जल योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर आवेदन जमा किए।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलती है।