सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए सिसवन प्रखंड में विशेष शिविरों का आयोजन!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त करना था।
शिविरों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जॉब कार्ड का वितरण किया गया और शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कृषि समेत अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए।
अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं की पात्रता और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने इन शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा किए।