तीन परिवारों को मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ!
सिवान (बिहार): बुधवार को जिरादेई प्रखण्ड के ठेपहां पंचायत के तीन मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की गई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये का चेक सौंपा।
यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसके तहत किसी व्यक्ति की मृत्यु पर उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। बीडीओ श्री दुबे ने बताया कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा साबित हो रही है।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।