हजारीपुर: ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर की फरार, जांच में जुटी पुलिस!
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) — कांट थाना क्षेत्र के हटीपुर कुरिया गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि गांव निवासी सर्वेश ट्रक चालक है और घटना के समय वह ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी सुमित्रा (30), बेटी रागिनी (07), पिता राजपाल (65) और मां मौजूद थीं। रात के किसी समय राजपाल ने अपनी बहू सुमित्रा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सुमित्रा का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हत्या की वजह आपसी पारिवारिक विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और उसकी दूसरी शादी सर्वेश से हुई थी। पहली शादी टूटने के बाद उसका विवाह सर्वेश से हुआ था। शादी के बाद सुमित्रा अपनी बेटी रागिनी के साथ हटीपुर कुरिया में रह रही थी।
घटना की चश्मदीद बनी सात साल की रागिनी ने बताया कि उसने अपनी मां की हत्या होते हुए अपनी आंखों से देखा। पुलिस ने रागिनी के बयान के आधार पर हत्या का पूरा घटनाक्रम दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।