भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत, अफगानिस्तान था केंद्र!
नई दिल्ली: आज सुबह उत्तरी भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोग झटकों के कारण घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक जान-माल के किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र में था। इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई, जो जमीन से लगभग 121 किलोमीटर की गहराई पर आया। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बघलान से लगभग 164 किलोमीटर पूर्व में स्थित था।
भूकंप के झटके करीब सुबह 10:15 बजे महसूस किए गए और कुछ सेकंड तक रहे। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
सरकारी एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत एवं बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में सतर्कता बरतें।