प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने की आत्महत्या की कोशिश, पति की मौत!
पटना (बिहार): पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक दंपती ने आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की जान बच गई है। घटना सिमली छोटी मंदिर के पास की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान 31 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जबकि उनकी 19 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी को समय रहते बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि सौरभ और प्रीति ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था।
घटना के बाद प्रीति कुमारी खुद थाना पहुंचीं और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मालसलामी थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आत्महत्या की यह कोशिश किन परिस्थितियों में की गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में गहरा शोक व्याप्त है।