गंडक नदी के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका
सारण (बिहार): पनापुर प्रखंड के सारंगपुर उदित सिंह के ढाला के सामने गंडक नदी के किनारे रहर के खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने गुरुवार शाम शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। युवक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है और उसके सिर पर गंभीर जख्म के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शव की शिनाख्त अब तक नहीं, जांच जारी
समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया। पुलिस इस मामले में हत्या सहित अन्य कोणों से भी जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच की जा रही है ताकि शव की पहचान की जा सके।