वाहन चेकिंग के दौरान देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर से शुक्रवार को माँझी थाना पुलिस ने देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तस्करी के उपयोग में लाई गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के कटोखर निवासी सुनील चौधरी का पुत्र कल्लू चौधरी बताया जाता है।
पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मठनपुरा से महम्मदपुर की तरफ स्प्लेंडर बाइक से शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आलोक में थाना में पदस्थापित पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर महम्मदपुर काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक बाइक से आते दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक घुमा कर भागने लगा। जिसको पुलिस बल के सहयोग से दौड़ा कर पकड़ा गया। बाद में बोरी की तलाशी ली गयी तो लगभग बीस लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया।