मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित!
पटना (बिहार): आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिवों द्वारा जिलों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई:
1. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित लाभार्थियों में से जिनको अपात्र घोषित किया गया है, उनका रैंडम सत्यापन वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश।
2. गृह विभाग: सीसीए (कलेक्शन एजेंसी) के तहत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा-निर्देश।
3. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग: तकनीकी संस्थानों, अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विस्तार के लिए संबंधित जिलों में अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई का निर्देश।
4. परिवहन विभाग: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभुकों से वाहन क्रय कराकर सब्सिडी की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश।
यह बैठक सभी जिलों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है।