आमजन की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में दाउदपुर थानाध्यक्ष निलंबित!

/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के दाउदपुर थाना अध्यक्ष को आमजन की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक आवेदक ने शिकायत की थी कि कुछ युवकों द्वारा उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने और अन्य कार्यों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस संबंध में उसने दाउदपुर थाना में आवेदन दिया था, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने तत्काल प्रभाव से दाउदपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को सौंपी गई है। जांच में प्राथमिक दृष्टया थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।