बैग काटकर चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब, एक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी!
सारण (बिहार): जलालपुर थाना क्षेत्र में बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 मार्च 2025 को जलालपुर बाजार में एक व्यक्ति का बैग काटकर 40,000 रुपये की चोरी की गई थी। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जलालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करते हुए तकनीकी सहयोग से एक आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश तिवारी, पिता मुन्ना तिवारी, ग्राम दुर्गापुर, थाना मांझी, जिला सारण के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य मामलों में संलिप्तता की बात कबूल की है। पुलिस ने उसके पास से 34,500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
थानाध्यक्ष जलालपुर एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।