बलिराम बाबू की पुण्यतिथि पर शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: दाउदपुर स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रमंडलीय प्रधान सचिव स्व. बलिराम सिंह की 31 वीं पुण्य-तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री गौतम सिंह व संचालन ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्व. बलिराम सिंह की आदमकद प्रतिमा पर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया। बलिराम बाबू के सुपुत्र शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह के द्वारा आगत-अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सिसवां दाउदपुर निवासी एनडीए की परीक्षा में सफल रमण कुमार सिंह को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक नेता स्व. बलिराम बाबू शिक्षा व शिक्षकों के सच्चे हितैसी होने के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे। उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांत से समझौता नही किया। बलिराम बाबू के व्यक्तिव व कृतिव पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
पुण्यतिथि समारोह को डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, जिला परिषद की उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह,भाजपा नेता बृज मोहन सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष जयराम शर्मा, राज्य सचिव आनंद मिश्रा, सारण जिलाध्यक्ष अभय सिंह, विश्वमोहन सिंह, नागेंद्र नाथ गिरी, केदारनाथ शर्मा, अष्टदेव सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, लगनदेव तिवारी विकास कुमार, हरि मिश्रा, आलोक कुमार समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।