सीओ ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण, लू और एईएस से बचाव को लेकर दिए निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने रविवार को सिसवन रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में लू (गर्मी से संबंधित बीमारी) और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बचाव के लिए बनाए गए विशेष वार्डों का जायजा लिया।
इस दौरान अंचल अधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की गहनता से जांच की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज मुहैया कराया जाए, ताकि लू और एईएस जैसी गंभीर बीमारियों से लोगों की रक्षा की जा सके।
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में लू और एईएस से बचाव को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, और सतर्कता बरती जा रही है। अंचल अधिकारी ने भी लोगों से अपील की कि वे अत्यधिक गर्मी में सावधानी बरतें और आवश्यकता होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें।
इस निरीक्षण से अस्पताल की तैयारियों को मजबूती मिलेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।