सिसवन: चैनपुर बाजार में श्री राम जन्मोत्सव पर निकाली गई विजय यात्रा, मूर्तियों का हुआ विसर्जन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में सोमवार को श्री राम जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य विजय यात्रा जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए।
जुलूस के दौरान श्री राम नवमी उत्सव की भी धूम रही। साथ ही, चैनपुर बाजार में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम के दौरान बनाई गई मूर्तियों का विधिवत रूप से विसर्जन भी किया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सका।