सिसवन: दो अलग-अलग सड़क हादसों में युवक व महिला घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक महिला घायल हो गए।
पहली घटना सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर भागर गांव के समीप हुई, जहां सड़क दुर्घटना में भागर गांव निवासी श्रीनाथ महतो के पुत्र राजनारायण महतो घायल हो गए। उन्हें तुरंत सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई।
दूसरी घटना ईसोपुर गांव में हुई, जहां सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान ईसोपुर निवासी राम बाबू राम की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। उन्हें भी सिसवन रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।
दोनों मामलों में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।