नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने यूपी को हराया!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत स्थित हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने फीता काटकर किया।
नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रात में खेले जाएंगे, जिसके लिए मैदान में विशेष रूप से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। आयोजनकर्ताओं अमित कुमार शर्मा और राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि और प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने कहा कि गांव स्तर पर इस तरह के नाइट टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं के लिए एक सराहनीय पहल है। यह ग्रामीणों को स्वास्थ्य और मनोरंजन दोनों प्रदान करेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश के हल्दी और बिहार के गढ़ बाजार की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराकर विजयी शुरुआत की। इस अवसर पर मड़नसाठ पंचायत के बीडीसी हिरण सिंह, परवेज आलम, मनोज शर्मा समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीण उपस्थित थे।