300 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, दो स्कूटी जब्त
सारण (बिहार): सारण जिले की भेल्दी थाना पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो स्कूटी सवार चार शराब तस्करों को 300 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 अप्रैल को की गई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छपरा की ओर से दो स्कूटी पर चार युवक भारी मात्रा में देसी शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और घेराबंदी कर चारों आरोपियों को धर-दबोचा। मौके से दो स्कूटी के साथ 300 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई।
इस संबंध में भेल्दी थाना कांड संख्या 109/25, दिनांक 19.04.2025, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
ओमप्रकाश राय, निवासी बैंजूपर, थाना-भेल्दी
चंदन कुमार, निवासी बैंजूपर, थाना-भेल्दी
अमितेश कुमार, निवासी मैनपुरा, थाना-सहाजितपुर
मोहम्मद फखरुद्दीन, निवासी विंदवल तेलपा, थाना-नगर
कार्रवाई में भेल्दी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाएगा।